भर्ती के लिए डॉक्युमेंट्स



जिस समय पर रैली के लिए आने को बोला जाता है उसी समय पर रिपोर्ट करना होगा आपको जहाँ रैली हो रही है वहां।

याद रखना है कि आपको सारे डाक्यूमेंट्स जो नीचे दिए गए लेकर जाने है रैली भर्ती के समय क्योंकि अगर एक भी डाक्यूमेंट भूल गए तो आपको रिजेक्ट किया जा सकता है।

याद रखना है कि इन सब सर्टिफिकेट के ओरिजिनल और 2 फोटोकॉपी जो गैजेटेड ऑफिसर ने प्रमाणित की है उसे लेकर आनी है।

प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट जो साफ़ दिखता हो।

20 फोटोग्राफ लेटेस्ट जिससे प्रमाणित किया जा सके।

10वीं मैट्रिकुलेशन का सर्टिफिकेट।

10वीं और 12वीं की मार्कशीट।

आवासीय सर्टिफिकेट फोटो के साथ. यह सर्टिफिकेट राज्य सरकार, तहसीलदार या एसडीएम से होना चाहिए।

धर्म का सर्टिफिकेट राज्य सरकार, तहसीलदार या एसडीएम से होना चाहिए।

कैरेक्टर सर्टिफिकेट स्कूल से।

कैरेक्टर सर्टिफिकेट सरपंच, नगर-पालिका या पुलिस द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए। (सर्टिफिकेट 6 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)

सर्टिफिकेट जो कहता है कि आपकी शादी नहीं हुई है जो सरपंच द्वारा साइन किया हो।

सिंगल बैंक अकाउंट का नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड।

अगर आपकी  उम्र 18 साल से कम है तो एक सर्टिफिकेट लाना होगा जिसपर आपके माता-पिता के साइन किये हुए होने चाहिए और  सरपंच से भी संतुष्टि करनी होती है (फ़ॉर्मेट नीचे दिया गया है)।

18 साल से कम उम्र के सर्टिफिकेट का फ़ॉर्मेट

मैं अपने बेटे का नाम भारतीय सेना में भर्ती के लिए भेज रहा हूं जिसका जन्म…… को हुआ था। सेना में शामिल होने पर हमें कोई आपत्ति नहीं है। मैं स्क्रीनिंग के दौरान चोट या बीमारी के कारण किसी भी मुआवजे के लिए नहीं कहूँगा/कहूँगी।

अगर आप विशेष श्रेणी से है तो आपको इस सर्टिफिकेट की भी जरुरत पड़ेगी।

सन ऑफ़ सर्विंग सोल्जर या वॉर विडो और पूर्व सैनिक

रिलेशनशिप सर्टिफिकेट

एनसीसी के सदस्य

एनसीसी ए/बी या सर्टिफिकेट। अगर गणतंत्र दिवस परेड में (26 जनवरी परेड) में भाग लिया हो तो उसका भी सर्टिफिकेट चाहिए।

स्पोर्ट पर्सन/खिलाड़ी

अगर आपके पास यह सर्टिफिकेट है तो खेल की श्रेणी में राहत मिलेगी नंबर की

आपके पास इंटरनेशनल लेवल, नेशनल लेवल, डिस्ट्रिक्ट लेवल का सर्टिफिकेट होना चाहिए

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

English Learning Privacy Policy

UP Class 12th Time Table 2021

UP Board Class 12th Result