संदेश

सितंबर 14, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लेटेस्ट आर्मी भर्ती 2020

लैन्सडाउन, उत्तराखंड 14 से 27 मई 2020 ऑनलाइन पंजीकरण:  18 मार्च से 21 मई 2020 जिले:  उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून। यहाँ होगी रैली भर्ती:  वीसी जीबीएस कैंप कोटद्वार लैन्सडाउन रैली भर्ती की नोटिफिकेशन डाउनलोड करें अप्लाई करें जामनगर, गुजरात 12 से 21 मई 2020 ऑनलाइन पंजीकरण:  13 मार्च से 26 अप्रैल 2020 जिले:  जामनगर, पोरबंदर, राजकोट, अमरेली, भावनगर, जूनागढ़, सुरेंद्रनगर, कच्छ, गिर सोमनाथ, बटोद, मोरबी, देवभूमि द्वारका और दीव (केंद्र शासित प्रदेश)। यहाँ होगी रैली भर्ती:  एनडीएच, हाई स्कूल, देवभूमि द्वारका। जामनगर रैली भर्ती की नोटिफिकेशन डाउनलोड करें अप्लाई करें गुंटूर, आंध्र प्रदेश 5 से 17 मई 2020 ऑनलाइन पंजीकरण:  21 मार्च से 19 अप्रैल 2020 जिले:  अनंतपुर, चित्तूर, गुंटूर, कडप्पा, कुरनूल, नेल्लोर और प्रकाशम। यहाँ होगी रैली भर्ती:  भारथियार यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम, कोइम्बतुर (तमिलनाडु) गुंटूर रैली भर्ती की नोटिफिकेशन डाउनलोड करें अप्लाई करें अंबाला, ...

भर्ती के लिए डॉक्युमेंट्स

जिस समय पर रैली के लिए आने को बोला जाता है उसी समय पर रिपोर्ट करना होगा आपको जहाँ रैली हो रही है वहां। याद रखना है कि आपको सारे डाक्यूमेंट्स जो नीचे दिए गए लेकर जाने है रैली भर्ती के समय क्योंकि अगर एक भी डाक्यूमेंट भूल गए तो आपको रिजेक्ट किया जा सकता है। याद रखना है कि इन सब सर्टिफिकेट के ओरिजिनल और 2 फोटोकॉपी जो गैजेटेड ऑफिसर ने प्रमाणित की है उसे लेकर आनी है। प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट जो साफ़ दिखता हो। 20 फोटोग्राफ लेटेस्ट जिससे प्रमाणित किया जा सके। 10वीं मैट्रिकुलेशन का सर्टिफिकेट। 10वीं और 12वीं की मार्कशीट। आवासीय सर्टिफिकेट फोटो के साथ. यह सर्टिफिकेट राज्य सरकार, तहसीलदार या एसडीएम से होना चाहिए। धर्म का सर्टिफिकेट राज्य सरकार, तहसीलदार या एसडीएम से होना चाहिए। कैरेक्टर सर्टिफिकेट स्कूल से। कैरेक्टर सर्टिफिकेट सरपंच, नगर-पालिका या पुलिस द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए। (सर्टिफिकेट 6 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए) सर्टिफिकेट जो कहता है कि आपकी शादी नहीं हुई है जो सरपंच द्वारा साइन किया हो। सिंगल बैंक अकाउंट का नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड...

ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म

चित्र
इंडियन आर्मी में जॉइन होने के लिए सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना पड़ता है और फिर फॉर्म भरा जाता है। फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया नीचे देखें।  रैली भर्ती का फॉर्म ऑनलाइन joinindianarmy की वैबसाइट पर भरना होता है। स्टेप 1 : joinindianarmy.nic.in के eligibility पेज पर जाइए। नीचे बटन पर क्लिक करके जा सकते है। स्टेप 2:  साइट खोलने के लिए वहाँ ऐसे ही कुछ नंबर दिये गए है उन्हें खाली बॉक्स में डालना होता है और फिर ENTER WEBSITE पर क्लिक करना पड़ता है। स्टेप 3:  फिर एक ऑनलाइन फॉर्म आयेगा जिसमें अपना राज्य, जिला, तहसील, जन्म तिथि, लंबाई और बाकी योग्यता भरनी होती है। फिर “Are you remastering candidate को “No” करें और नीचे दिये गए Check eligibility के बटन पर क्लिक करें। स्टेप 4:  :आपको पता चल जाएगा कि आप कौन से पोस्ट के लिये अप्लाई कर सकते हो वहीं से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो। पंजीकरण होने के बाद आपके सामने अलग स्क्रीन खुलेगी और फिर ये सब भरने की जरूरत होगी। मैट्रिक 10वीं का सर्टिफिकेट मैट्रिक 10वीं सर्टिफिकेट की जरुरत होगी जिससे आप यह डिटेल भरेंगे। ध...

सेना भर्ती के लिए योग्यता

ओपन भर्ती के लिए काफी सारी शर्तें होती है। आपने कहाँ तक पढ़ाई करी है, आपकी लंबाई कितनी है और चेस्ट की साइज भी देखी जाती है। फिजिकल जैसे हाईट और चेस्ट साइज आप कहाँ से है इसपर भी डिपेंड करता है। कैसे पता चलेगा कि आर्मी भर्ती के लिए इलिजिबल हो या नहीं ? सबसे अच्छा तरीका एलिजिबिलिटी पता करने का है जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट, जिसमें आप अपनी डिटेल डाल सकते है और पता कर सकते है कि क्या आप इलिजिबल है या नहीं। जॉइन इंडियन आर्मी में भर्ती होने का मौका 17 साल के उम्र के लड़कों को मिल जाता है। ज़्यादातर युवा सेना रैली भर्ती में सोल्जर जनरल ड्यूटी के लिए फॉर्म भरते है क्योंकि उसमें 10वीं पास वाले भी अप्लाई कर सकते है और आयु सीमा 17 से 21 साल चाहिए होती है।