सेना भर्ती के लिए योग्यता
ओपन भर्ती के लिए काफी सारी शर्तें होती है। आपने कहाँ तक पढ़ाई करी है, आपकी लंबाई कितनी है और चेस्ट की साइज भी देखी जाती है। फिजिकल जैसे हाईट और चेस्ट साइज आप कहाँ से है इसपर भी डिपेंड करता है।
कैसे पता चलेगा कि आर्मी भर्ती के लिए इलिजिबल हो या नहीं ?
सबसे अच्छा तरीका एलिजिबिलिटी पता करने का है जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट, जिसमें आप अपनी डिटेल डाल सकते है और पता कर सकते है कि क्या आप इलिजिबल है या नहीं।
जॉइन इंडियन आर्मी में भर्ती होने का मौका 17 साल के उम्र के लड़कों को मिल जाता है। ज़्यादातर युवा सेना रैली भर्ती में सोल्जर जनरल ड्यूटी के लिए फॉर्म भरते है क्योंकि उसमें 10वीं पास वाले भी अप्लाई कर सकते है और आयु सीमा 17 से 21 साल चाहिए होती है।