ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म
इंडियन आर्मी में जॉइन होने के लिए सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना पड़ता है और फिर फॉर्म भरा जाता है। फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया नीचे देखें।
रैली भर्ती का फॉर्म ऑनलाइन joinindianarmy की वैबसाइट पर भरना होता है।
स्टेप 1: joinindianarmy.nic.in के eligibility पेज पर जाइए। नीचे बटन पर क्लिक करके जा सकते है।
स्टेप 2: साइट खोलने के लिए वहाँ ऐसे ही कुछ नंबर दिये गए है उन्हें खाली बॉक्स में डालना होता है और फिर ENTER WEBSITE पर क्लिक करना पड़ता है।

स्टेप 3: फिर एक ऑनलाइन फॉर्म आयेगा जिसमें अपना राज्य, जिला, तहसील, जन्म तिथि, लंबाई और बाकी योग्यता भरनी होती है। फिर “Are you remastering candidate को “No” करें और नीचे दिये गए Check eligibility के बटन पर क्लिक करें।


मैट्रिक 10वीं का सर्टिफिकेट
मैट्रिक 10वीं सर्टिफिकेट की जरुरत होगी जिससे आप यह डिटेल भरेंगे। ध्यान रखना है कि ये इनफार्मेशन आपको 10वीं कक्षा सर्टिफिकेट जैसी भरनी होगी।
आपका नाम
पिताजी का नाम
माताजी का नाम
जन्म तिथि
मैट्रिक सर्टिफिकेट का नंबर
आपको पता होना चाहिए कि आपका स्थायी निवास किस राज्य का है और जिला या तहसील क्या है। ये जानकारी आपको इसलिए चाहिए क्योंकि भर्ती रैली जिले के मुताबिक़ होती है। जिन जिलों में भर्ती का नोटिफिकेशन निकलता है उसी जगह रहने वाले उस रैली में अप्लाई कर सकते है।
मार्कशीट
10वीं की मार्कशीट या 12वीं की क्योंकि आपको अपने नंबर फॉर्म में भरने होंगे।
फोटो
फॉर्म में आपको अपनी और अपने हस्ताक्षर की फोटो लगानी होगी।
अपनी पासपोर्ट साइज फोटो स्कैन करवाए और जहाँ से स्कैनिंग होगी उसको बोलें कि फोटो का साइज 10 से 20 केबी तक होना चाहिए।
अपने हस्ताक्षर करिए और स्कैन करवाए और बोलें कि साइज 5 से 10 केबी के बीच होना चाहिए।
भर्ती के लिए फॉर्म ऑनलाइन जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर भरा जाता है।